परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से वार्ता कर कुशलता ली गई
बदायूं : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2024 के दृष्टिगत सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सीडीओ केशव कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी परीक्षा अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से निरंतर भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया आज दिनांक- 22-12-2024 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2024 को सकुशल/शान्तिपूर्ण/नकलविहीन संपन्न कराये जाने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सीडीओ केशव कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी परीक्षा अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से भ्रमणशील रहते हुए समस्त परीक्षा केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं डियूटीरत अधिकारी/कर्मचारीगण को परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये साथ ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से वार्ता कर कुशलता ली गई ।
रिपोर्टर : धनवीर
No Previous Comments found.