राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर होगा सत्याग्रह।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस* के अवसर पर २४ दिसंबर २०२४ को दिन में १०:३० बजे जिला मुख्यालय बदायूं पर राष्ट्र राग "" रघुपति राघव राजाराम......."" का कीर्तन कर उपभोक्ता हित संरक्षण हेतु निर्मित कानूनों को क्रियाशील बनाए जाने हेतु सत्याग्रह किया जाएगा साथ ही एक मांगपत्र जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया जायेगा।
सभी पदाधिकारियों व सहयोगियो की समयानुसार उपस्थिति आवश्यक है। संवाददाता आकाश तोमर
No Previous Comments found.