एसएसपी डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने किया थाना कुंवर गाँव का वार्षिक निरीक्षण।

बदायूँ आज दिनांक 20-01-2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ महोदय डॉ0 बृजेश कुमार सिंह एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी उझानी/नगर श्री शक्ति सिंह के साथ थाना कुवरगाँव का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने पर गार्द द्वारा सलामी ली गई। तद्दउपरान्त थाना परिसर में थाने के बैरिक एवं भोजनालय आदि थाना प्रारण के उपरान्त थाने पर वर्तमान मे नवनिर्मित मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया। बिल्डिंग मे कमीयों एवं अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने हेतु बिल्डिंग ठेकेदार सम्बन्धि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त थाने के कार्यालय, हवालात, मालखाना, महिला हैल्प डैस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, फैमिली क्वार्टर, आदि का मुआयना किया गया साथ ही साथ थाने के अभिलेखो का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मालखान मोर्रर श्री राजेन्द्र सिंह को माल निस्तारण कराने की बावत 1000 रुपये, वर्तमान मे शासन स्तर से चलाये जा रहे मिशन शाक्ति फेस 5 के तहत एवं महिला बीट मे अच्छे कार्य करने हेतु म0हे0का0 358 मीना देवी को 1000 रुपये, आईजीआरएस मे अच्छी गुणवत्ता एवं समय पर शिकायत निस्तारण मे म0का0 1551 रोजी सिंह को 500 रुपये, थाने पर महिला हेल्प डेस्क मे तैनात म0का0 2102 मन्जू देवी को 500 रुपये नकद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.