डॉ0अम्बेडकर का अपमान करने पर अमित शाह इस्तीफा दें -अजीत यादव
बदायूँ - गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ0अम्बेडकर के अपमान के विरुद्ध कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने आज बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर पार्क में एक दिवसीय उपवास किया। डॉ0अम्बेडकर के अपमान व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर फर्जी मुकदमें से आक्रोशित शहर अध्यक्ष बफाती मियाँ , शिक्षक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह एड ,अल्पसंख्यक कांग्रेस ककराला नगर अध्यक्ष फैजियाब खान समेत दर्जनों कांग्रेसी उपवास में शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने उपवास स्थल पर बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जी ने हमें संविधान दिया, हर नागरिक को समानता का अधिकार दिया। भाजपा ने जिस तरह उनका अपमान किया, उससे पूरे देश की जनता आहत है। बाबा साहब का इस तरह से अपमान देश नहीं सहेगा।अमित शाह को गृह मंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है । अमित शाह को देश की जनता से माफ़ी मांगनी ही होगी। उन्होनें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भाजपाइयों द्वारा संसद प्रवेश से रोकने और फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर आक्रोश व्यक्त किया। कार्यवाहक शहर अध्यक्ष बफ़ाती मियाँ ने कहा कि संविधान की रक्षा करना, बाबा साहेब की विरासत की हिफाज़त करना हमारा कर्तव्य है। कि अमित शाह का बयान बीजेपी आरएसएस की संविधान-विरोधी, अंबेडकर-विरोधी, मनुवादी मानसिकता का कड़वा सच है। शिक्षक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने संविधान पर आक्रमण और बाबासाहब का अपमान कर ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती की है। ये गलती हिंदुस्तान माफ़ नहीं करेगा। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह एड ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का बाबा साहेब अंबेडकर जी पर दिया गया बयान बेहद अपमानजनक है। अमित शाह को माफ़ी मांगनी ही होगी कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा व किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव बृज भूषण गुर्जर ने कहा कि संविधान और दलित विरोधी मानसिकता रखने वाले अमित शाह ने करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है। अल्पसंख्यक कांग्रेस ककराला नगर अध्यक्ष फैजियाब खान व पिछड़ा कांग्रेस जिला महासचिव तजम्मुल अंसारी ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन ने डॉ अम्बेडकर के अपमान का विरोध किया, तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी गई जो निंदनीय है। कार्यक्रम में कार्यवाहक शहर अध्यक्ष चौधरी बफ़ाती मियाँ ,किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव बृज भूषण गुर्जर , शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी , पंचायती राज संगठन जिला उपाध्यक्ष राजीव पटेल , शहर महासचिव अमन खां , रईस फारूकी ,धर्मवीर शर्मा , शहर प्रवक्ता नदीमुद्दीन , फितरत खान , सोहराब खान , तालेबर सिंह , नेकराम , काशीराम , पप्पू , किसान कांग्रेस तहसील उपाध्यक्ष कामिल खान , क्रालोस के डॉ0 सतीश कुमार , कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा , शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा , शहर उपाध्यक्ष बसीम अली , अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला महासचिव इकरार अली , कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह एड, फरहान खान , सुहैब अंसारी, मोहम्मद जाहिद , लबीब खान , कुलदीप यादव समेत दर्जनों कांग्रेसी शामिल रहे।
रिपोर्टर - शमसुल हसन
No Previous Comments found.