इस बार का बजट होगा खास , चुनाव से पहले देश को क्या देगी सरकार ?

बजट जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है , बजट बनाकर ही पैसों का मैनेजमेंट किया जा सकता है . जिस तरह से एक घर को चलाने के लिए बजट की जरूरत होती है , वैसे ही एक देश को चलाने के लिए भी बजट बनाना पड़ता है .रूपयों का ज्यादा या कम खर्च किसी भी क्षेत्र में गड़बड़ी की स्थिति पैदा कर सकता है  और देश के मुद्गे में बिल्कुल भी रिस्क नहीं  लिया जा सकता है , इसीलिए सरकार हर साल देश को चलाने के लिए एक वित्तीय बजट बनाती है , और उस बजट को जनता के सामने भी पेश करती है .ये अंतरिम बजट जितना ज्यादा महत्वपूर्ण सरकार के लिए होता है , उतना ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है आम जनता के लिए , क्योंकि ये बजट सीधे तौर पर आज जनता की जेब पर असर डालता है..इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में ये पूर्ण बजट नहीं होगा. यह टेम्‍परेरी फाइनेंशियल प्‍लान या 'वोट ऑन अकाउंट' होगा. इसीलिए एक बार फिर से ये बजट जनता के सामने पेश होने वाला है . पूरा देश दिल थामकर बैठा है.. बजट 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.आने वाले बजट को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.मंत्रियों ने अपनी तैयारी कर ली है . बजट पन्नो में कैद हो चुका है , जिसमें जनता को क्या मिलेगा क्या नहीं ये भी तय हो चुका है .एक बार फिर 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण चुनाव से पहले का अंतिरम बजट सबसे सामने पेश करेंगी ..लेकिन इस बार इस बजट में क्या होगा , इस वक्त सभी के मन में यही सवाल चल रहा होगा , तो चलिए आपको बताते हैं कि अंतरिम बजट 2024 में जनता के लिए क्या हो सकता है खास -  

Chhattisgarh sarkar ne kisano ko di badi rahat Khasra B-1 is Cashless

अर्थशास्त्रियों ने इस अंतरिम बजट को लेकर अपने अपने अनुमान लगाए है ..बताया जा रहा है कि सरकार अपनी डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि को मौजूदा 6,000 रुपये से बढ़ाकर लगभग 50 फीसदी यानी 9,000 रुपये प्रति वर्ष कर सकती है

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार - Dr. Syama Prasad  Mookerjee Research Foundation

वहीं सरकार महिलाओं के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है और इसके लिए मनरेगा में खास तौर पर कुछ प्रावधान जोड़े जा सकते हैं. हालांकि, सरकार ने पिछले बजट में मनरेगा आवंटन को 60,000 करोड़ रुपये तक कम कर दिया था. 

Indian Railways: सरकार ने कर दिया रेलवे की 151 ट्रेन, संपत्ति, स्टेशनों और  अस्पतालों का निजीकरण, जानिए क्या है सच्चाई | Zee Business Hindi

इसके अवाला रेवले के लिए भी ये पिटारा खास हो सकता है . विशेषज्ञों के अनुसार, रेलवे के लिए बजट में रिकॉर्ड 3 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा सकती है. यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा होगा

वर्षों की बेरोजगारी, सरकारी नौकरी की आस, बिहार के युवाओं के संघर्ष और  निराशा की कहानी

वहीं इस बार बजट से एक बार फिर से बेरोजगार और मध्यमवर्गीय लोगों की नजरें सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के विस्तार पर भी है. इसके विस्तार से रोजगार के नए अवसर आएंगे. यह योजना कंपनियों को सब्सिडी देती है. लेकिन यह मार्च 2024 में समाप्त होने वाली है. इसके साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि NREGS के लिए भी सरकार बजट बढ़ा सकती हैं. डिफेन्स, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसरों के लिए ऐलान किये जा सकते हैं.

ऐसी बहुत सी उम्मीदें है , जो इस बार जनता और हर क्षेत्र में लगाई जा रही है . फिलहाल बजट 1 फरवरी को आएगा , ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सरकार चुनाव से पहले कैसे दिलचस्प बजट लेकर आती है . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.