आयुष औषधालय का बकानी में होगा एक करोड़ 80 लाख से निर्माण
बकानी - अंबेडकर छात्रावास एवं पुरानी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के पिछवाड़े में राजकीय ब्लॉक आयुष औषधालय भवन का निर्माण किया जाएगा एक करोड़ 80 लाख की लागत से निर्माण होने जा रहे ओषद्यालय हेतु राजस्व विभाग टीम द्वारा भू अभिलेख निरीक्षक जय राज मंडोत की अगुवाई में ब्लॉक आयुर्वेदिक अधिकारी जुगल किशोर शर्मा की उपस्थिति में भूमि की पैमाइश कर सीमा ज्ञान कराया ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी जुगल किशोर शर्मा ने अवगत कराया की राज्य सरकार ने भवन निर्माण हेतु एक करोड़ 80 लाख का बजट स्वीकृत कर दिया है प्रथम चरण में 45 लख रुपए से निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा जिसके चलते बकानी ब्लॉक के करीब 175 गांव के व्यक्तियों को आयुर्वेद उपचार में तथा होम्योपैथिक यूनानी पद्धति से उपचार का लाभ प्राप्त होगा 2500 वर्ग फीट भूमि पर निर्माण कार्य किया जाएगा वर्तमान समय में चिकित्सालय मात्र दो कमरों मैं ही संचालन किया जा रहा है जिसमें एक कमरा चिकित्सक का तथा एक कंपाउंडर कार्यरत है नर्स का भी पद स्थापन भी किया गया है जिसका प्रशिक्षण झालावाड़ में संचालित हो रहा है l
रिपोर्टर - रमेश शर्मा
No Previous Comments found.