फुल माली समाज राजस्थान एवं मध्य प्रदेश महापंचायत कि बैठक आयोजित कि गई
बकानी : में फुल माली समाज राजस्थान एवं मध्य प्रदेश महापंचायत कि बैठक महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला में आयोजित कि गई जिसमें मंचासीन अथितियो द्वारा सर्व प्रथम भगवान शंकर समाज के गुरु देव लिखमीदासजी महाराज और महात्मा ज्योतिबा फुले कि तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर के शुरुआत की गई माली समाज में फैली कुप्रथाओ पर रोक लगाने वर्षों से चले आ रहे विवाद का महापंचायत के द्वारा समझा कर आपसी सुलह करवाना समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना समाज के लोगों को कृषि कार्य के बारे में आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी देना जिसमें फुल माली समाज बकानी , कुशलपुरा , खोली , मोरुखेड़ी एवं खेरिया के द्वारा मुख्य अतिथि महापंचायत कि अध्यक्ष श्री रमेश जी सुमन चेचट संरक्षण श्री राजकुमार जी माली सोयत एवं समस्त महापंचायत के पदाधिकारियों का माला और साफा बंधवाकर सम्मान किया गया जिसमें समस्त फुल माली समाज बकानी, कुशलपुरा, खोली ,मोरुखेड़ी , एवं खेरिया के समाज बंधु उपस्थित रहे
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.