दिव्यांग शिविर में 190 दिव्यांगों ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन, मिले जरूरी उपकरण
बकानी-स्वामी श्री रामेश्वर जी आश्रम महाराज के 114 में प्रकट दिवस एवं 25 में पुण्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत चतुर्थ दिवस पर गुरुकुल परिसर में श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति एवं सेवा प्रतिष्ठान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन 24 जनवरी को आयोजित किया गया. सेवा प्रतिष्ठान संस्थान सचिव पुरुषोत्तम घटिया ने बताया कि इस शिविर में 190 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. प्रतिष्ठान अध्यक्ष मुकेश भाई पटेल ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया. शिविर मे मुख्य रूप से अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं के रूप में पुरुषोत्तम घाटिया,संजय जुलानिया, छितर सिंह राठौड़,महेंद्र कुमार भंडारी,नवनीत प्रजापति गोपाल निगम,दीपक जुलानिया, दिनु कुशवाह बापू लाल लोधा ने सेवाएं दी.
चतुर्थ दिवस में विकास पीठाधीश्वर पंडित सुरेश बिहार नगर ने बताया कि समुद्र मंथन की कथा में दोनों ने संयुक्त रूप से श्रम किया, लेकिन श्रेष्ठ कार्य करने में परिणाम स्वरुप पहले विश्व स्वरूप अवरोध आता है उसके पश्चात ही अमृत रुपए आनंद कलश की प्राप्ति होती है. कथा आरती के पश्चात साइन कल 4:00 बजे समिति के द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झालावाड़ जिला कलेक्टर अजयसिंह राठौड़, अध्यक्षता अनिल कुमार जैन, पूर्व विधायक विशिष्ठ अतिथि मुकेश भाई पटेल, राजपाल शर्मा,मनोज शर्मा तथा मेडतवाल वैश्य समाज के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दस कड़ोदिया ब्यावरा के थे. दिव्यांग शिविर के अंतर्गत अतिथियों के कर कमलों से कान की मशीन 70, व्हीलचेयर 20, ट्राई साइकिल 25, कृत्रिम पैर 5, कृत्रिम हाथ 5, बैसाखी 20, कैलिपर 15, प्रदान किए गए. कृत्रिम उपकरण प्रदान करते समय दिव्यांगों के चेहरों पर आनंद व प्रसन्नता के भाव देखे गए.
राजपाल शर्मा ने बताया कि हम किसी का भाग्य तो नहीं बदल सकते पर अभावग्रस्त दिव्यांगों की सेवा करके उसके जीवन में व्याप्त अभाव एवं कष्टों को जरूर हरण कर सकते हैं. अध्यक्ष मुकेश भाई पटेल ने स्वागत उद्बोधन दिया अंत में सभी का आभार सचिव पुरुषोत्तम घाटिया ने व्यक्त किया. शिविर में डॉक्टर घनश्याम गोचर, लोकेश चौधरी, हंसराज शर्मा, रिपु दमन, मोहनलाल, नरेंद्र नायक, ने रोगियों की जांच की एवं उनसे संबंधित कृत्रिम उपकरण तैयार किए गए. कार्यक्रम में रामगंज मंडी मंडी से रामदयाल गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता,कन्हैयालाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राधेश्याम जी, रटलाई से अशोक, राजेंद्र पालीवाल जीरापुर से रामेश्वर, गोवर्धन लाल, राम प्रसाद बैरिस्टर, श्याम जुलानिया, कुंवर जी, जेके राठौर,कमलेश, पिपलिया से श्याम तेजारा, माचलपुर से महेश शर्मा समेत क्षेत्र के भक्तो ने कथा श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त किया सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर शर्मा ने किया.
रिपोर्टर-रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.