गुरुकुल के 114वें अवतरण एवं 25वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बकानी- स्वामी रामेश्वर आश्रम जी महाराज गुरुकुल के 114वें अवतरण दिवस एवं 25वीं पुण्य तिथि पर आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया. सेवा प्रतिष्ठान संस्थान गुरुकुल के मुख्य सचिव पुरुषोत्तम घाटिया ने बताया कि आज पांचवे दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श एवं जोड़ो के दर्द कि थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का शुभारम्भ व्यापार संघ अध्यक्ष संजय जुलानिया, महेन्द्र भंडारी, राधेश्याम घाटिया, बापूलाल ने दीप प्रज्वालित कर किया. शिविर मे उपस्थित श्रद्धालु भक्त जनों सेवा प्रतिष्ठान कार्यकर्ताओं द्वारा संपूर्ण व्यवस्था में संयुक्त प्रदान किया गया.

संस्थान अध्यक्ष मुकेश भाई पटेल एवं सचिव पुरुषोत्तम घाटिया ने बताया कि शिविर मे 125 रोगियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनका विश्वकर्मा आयुर्वेद हॉस्पिटल झालावाड़ के निदेशक डॉ पवन विश्वकर्मा कि टीम द्वारा परामर्श एवं आयुर्वेद न्यूरोस्पाइन थेरेपी से निःशुल्क इलाज किया गया तथा 52 मरीजों कि निःशुल्क न्यूरोस्पाइन थेरेपी कि गयी 
साथ ही पांचवे दिन कि भागवत कथा मे व्यास पीठाधिश्वर पंडित सुरेश बिहारी नागर ने कृष्ण भगवान कि लीला का वर्णन करते हुए पूतना व कंस वध का विस्तार से वर्णन किया. कथा के दौरान मधुर भजनो पर भक्त जन खूब झूमें. 
कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र भंडारी ने किया.

रिपोर्टर-रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.