गुरुकुल के 114वें अवतरण दिवस पर भागवत कथा का आयोजन
![](news-pic/2025/January/25-January-2025/b-bakani-250125155639.jpeg)
बकानी- स्वामी रामेश्वर आश्रम जी महाराज गुरुकुल के 114वें अवतरण दिवस एवं 25वीं पुण्य तिथि पर सेवा प्रतिष्ठान गुरुकुल धाम में आयोजित संगीत मय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालु भक्त जनों ने भक्ति रस में डूबकर जमकर लुफ्त उठाया. पांचवे दिन कि भागवत कथा मे व्यास पीठाधिश्वर पंडित सुरेश बिहारी नागर ने कृष्ण भगवान कि लीला का वर्णन करते हुए पूतना व कंस वध का विस्तार से वर्णन किया. कथा के दौरान मधुर भजनो पर भक्त जन खूब झूमें.
कथा का श्रवण करने आए भक्तजन सुरीले भजनों की मधुर धुन में जमकर थिरकने लगे. समिति के वरिष्ठ सचिव पुरुषोत्तम घाटियाँ ने अवगत कराया की पनवाड़ से मुकेश, कुमार माचलपुर से गोवर्धन लाल, जगदीश मंत्री,इंदौर से दीनदयाल शर्मा, खेड़ा से सीताराम पाटीदार, रीजोन से कैलाश पाटीदार, जीरापुर से दिनेश जमींदार, श्यामसुंदर शर्मा, रामगंजमंडी से बालमुकुंद पाटीदार, अशोक पोरवाल, सत्यनारायण, राधेश्याम गुप्ता, पानीपत सहित दूर दराज क्षेत्र से भी सैकडों भक्तजनों ने धार्मिक आयोजन में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया. शिविर आयोजन एवं कथा स्थल कार्यक्रम का सफलतम संचालन महेन्द्र भंडारी ने किया.
रिपोर्टर-रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.