सेवा प्रतिष्ठान संस्थान गुरुकुल के तत्वावधान में सात दिवसीय कथा जारी
बकानी-सेवा प्रतिष्ठान संस्थान गुरुकुल के तत्वावधान मे चल रही सात दिवसीय कथा के छटे दिन कि कतहा मे पंडित सुरेश बिहारी नागर ने रुक्मणि मंगल विवाह का प्रसंग विस्तार से वर्णन करते हुए उद्धव का ज्ञान गोपियों के आगे फीका पड़ गया तहा उनके आगे वो नतमस्तक हो गए. जरासंध कालिया यवन के द्वारा मथुरा पर आक्रमण करने का रोचक प्रसंग सुनाया. कथा के दौरान कृष्ण रुक्मणि विवाह कि सुंदर झांकी बनायी गयी तथा उनके विवाह प्रसंग के भजनो पर भक्त जन खूब नाचे झूमें और पूरा पांडाल हर्षउल्लास से चहक रहा था. पुष्प कि वर्षा कि जा रही थी.
संस्थान के कोषाध्यक्ष छितर सिंह ने बताया कि आज कि कथा मे जीरापुर से दिनेश पुरोहित, राघवेंद्र शर्मा, दिनेश जमींदार, रामगंजमंडी से त्रिलोकचंद गुप्ता, बालमुकुंद पाटीदार, मुकेश भाई पटेल , राधेश्याम गुप्ता, राकेश शाह, अमिष भाई, चिराग पटेल टोनी, सिंल पांड्या, अशोक विजयवर्गीय, रामकेश मीणा, कालू धाकड़, रमेश ठाकुर, पनवाड से गिरिराज गुप्ता, मुकेश, भीलवाड़ा से रमेश सारस्वत माचलपुर से कैलाश चंद,आदि कथा श्रवण करने गुरुकुल पधारें. सेवा प्रतिष्ठान संस्थान कि कार्यकारणी ने सभी का माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया. मंच संचालन व्याख्याता रामेश्वर शर्मा ने किया.
रिपोर्टर-रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.