जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने क्षेत्राधिकारी यातायात से ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत जनपद में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ अरुण कुमार राय को नियमित रूप से स्कूली वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने एआरटीओ तथा क्षेत्राधिकारी यातायात से कहा कि बीच सड़क पर वाहन खड़ी पाए जाने पर चालान किया जाए। उन्होंने सड़क पर हुए अतिक्रमण को भी हटवाने के निर्देश दिए, ताकि यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे।उन्होंने एआरटीओ तथा क्षेत्राधिकारी यातायात को ई-रिक्शा का रूट निर्धारित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वाहनों के पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित करने तथा वेडिंग जोन बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़क पर हुए गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए,ताकि कोई दुर्घटना न होने पाए। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, एडीएम डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर : जे.पी.तिवारी
No Previous Comments found.