भाजपा अधिकृत चार जिला पंचायत प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
बालोद : भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत पवार व जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव की उपस्थिति में अपने सैकड़ो समर्थकों सहित जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से कांति शोनेश्वरी क्षेत्र क्रमांक 3 से तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर क्षेत्र क्रमांक 4 से लक्ष्मी अशोक साहू क्षेत्र क्रमांक 10 से तोमन साहू ने जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया इस अवसर पर जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप साहू, दिनेश सिंन्हा ,ममता गजेंद्र , ममता साहू भी सम्मिलित रहे वरिष्ठ नेता कृष्णकांत पवार ने कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं को नेता बनती है कार्यकर्ता को जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण व विकास कार्य को गति प्रदान करने का अवसर प्रदान करती है केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित है व कड़े परिश्रम से पंच से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने संकल्पित है जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव ने अधिकृत प्रत्याशियों को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि चुनाव विशुद्ध रूप से कार्यकर्ताओं का चुनाव है भाजपा के चुने हुए कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए चुनावी रण में उतरे हैं गांव में व्याप्त समस्याओं व हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं को क्रियान्वित कराने जनता की समस्या के समाधान, क्षेत्र में संतुलित व तेजी से विकास की गंगा बहाने व पार्दर्शिता पर्वक ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा का सरकार बनाने संकल्प के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरे हैं जनता का विश्वास भाजपा अधिकृत प्रत्याशीयों के साथ है क्षेत्र क्रमांक 10 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी तोमन साहू क्षेत्र क्रमांक 1 कांति शोनेश्वरी, क्षेत्र क्रमांक 3 तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर क्रमांक 4 लक्ष्मी अशोक साहू ने उपस्थित समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए अपने लिए समर्थन व क्षेत्र की जनता से समर्थन व आशीर्वाद मांगा
इस अवसर पर प्रमुख रूप से करहीभदर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा ,संजय साहू ,कृष्णा साहू ,देवघर साहू, गणेश साहू, मनोहर लाल सिंन्हा, नरेंद्र सिंन्हा,भोला साहू ,शिव साहू ,ध्रुव साहू, श्याम सुंदर साहू ,हरिराम साहू ,ओम प्रकाश साहू, गुहरी राम साहू, भानु साहू, थान सिंह साहू तोषन साहू, दिनेश तापड़िया, दिनेश साहू सहित बडी संख्या मे समर्थक व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.