क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद के कार्यकाल में रह चुके भूतपूर्व अर्जुंदा कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए

बालोद : अर्जुंदा नगर पंचायत चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों  पास आ रही है। चुनावी  सरगर्मियां तेज हो रही है। रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष रहे चंद्रहास रेवा राम देवांगन भाजपा प्रवेश कर सबको हैरत में डाल दिया। बताया जा रहा है कि चंद्रहास रेवाराम देवांगन के प्रवेश से भाजपा के पक्ष में माहौल और ज्यादा बनने लगा है। रविवार को चंद्रहास रेवाराम देवांगन ने जिला भाजपा अध्यक्ष पूर्व पवन साहू वरिष्ठ भाजपा नेता यज्ञ दत्त शर्मा के समक्ष भाजपा प्रवेश किया। समस्त अतिथियों ने चंद्रहास रेवारम देवांगन को भाजपा गमछा पहनकर भाजपा परिवार में सम्मिलित किया। इस अवसर पर चंद्रहास देवगन ने कहा कि रामलाल का मंदिर महतारी वंदना योजना और मोदी जी के कार्यकाल और विष्णु देव के सुशासन को देखकर मेरा मन गदगद है यही नहीं बीजेपी के टिकट वितरण को देखकर ऐसा महसूस होता है कि निश्चित ही भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है उसका जिताजागता उदाहरण ओसाभ प्रिंस यादव है।निश्चित शिक्षित युवा को मौका देना अरजुन्दा के सुनहरे भविष्य का संकेत है।

 

 

रिपोर्टर : रोमेद्र कुमार सोनवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.