समाज सेवा ग्रुप ने वाहन चालकों को गुलाब देकर शहर में वाहन धीरे चलाने की लिए किया निवेदन
बलरामपुर : राजपुर शहर में पिछले एक महीने के भीतर बड़े ही तेजी से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है इन दुर्घटनाओं में कई परिवारों के लोग अपने लोगों को खो दिया है। दिनांक 19 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को राजपुर के ही एक युवा व्यसायी अभिषेक गुप्ता का राजपुर बस स्टैंड के समीप सुरज बस से ठक्कर हो जाने से असमय ही मृत्यु हो गई, इनका बहुत ही छोटा परिवार था जिसमें उनकी पत्नी और दो बच्चे एक ढाई वर्ष व दूसरा आठ महीने का एक साथ रहते थे और इस परिवार के भरण पोषण का पुरा जिम्मा अभिषेक का था, इनका असमय मृत्यु से इनका परिवार अब असहाय हो चुका है, ऐसे ही सड़क दुर्घटनाओं से कई परिवार आज अपने लोगों के बिछड़ जाने का दुख झेल रहे हैं।
राजपुर शहर में दुर्घटनाओं और दुर्घटनाओं से असमय हो रहे लोगों की मृत्यु को देखते हुए राजपुर में संचालित समाज सेवा ग्रुप के सक्रिय समाज सेवी सुरेश सोनी अपने सहयोगियों के साथ व राजपुर पुलिस के सहयोग से राजपुर बस स्टैंड में बड़े व छोटे वाहनों की रफ्तार को कम करने,वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करें और लोगों के जीवन के महत्व को समझाने के उद्देश्य से सभी वाहन चालकों को गुलाब का फुल देकर अपने वाहनों की रफ्तार को कम करने का निवेदन किया गया। बस स्टैंड के बस एजेंटो को भी गुलाब का फुल देकर यात्री बसों को भी उनकी रफतार कम करने का निवेदन किया गया। राजपुर शहर नेशनल हाईवे 343 से लगा हुआ है और अधिकांश बैंक और स्कूल सड़क किनारे ही संचालित हो रहे हैं, आए दिन बैंकों और स्कूलों में लोगों व बच्चों की भीडभाड बढ़ते जा रहा है साथ ही सड़क किनारे ही कई बड़े बड़े प्रतिष्ठान भी संचालित हो रहे हैं जहां वाहनो को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया जा है जिससे दुर्घटना होनी की सम्भावना बढ़ रही है इसके लिए भी समाज सेवा ग्रुप के द्वारा बैंकों और प्रतिष्ठानों के संचालकों भी गुलाब का फुल देकर निवेदन किया गया कि बैंकों और अपने प्रतिष्ठानों के सामने वाहनो को सही ढंग से खड़े का लोगों को निर्देश दें ताकी हमारा प्रयास सफल हो और दुर्घटनाओं से लोगों को बचा सकें। इस नेक पहल में मुख्यरुप से लालसाय मिंज,अरुण सोनी,पंकज यादव,रंजीत सोनी,विकास अम्बष्ट,रत्लाम्बर मिश्रा,सोनू सिंह,बब्लू यादव,विकास दूबे,विभु जयसवाल,आलोक सिंह,विकास ठाकुर,लक्की सोनी,अशोक कश्यप सक्रिय रहे।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.