26अदद भैंस को पकड़कर गौशाला में भेजा

उतरौला : चेकिंग के दौरान उतरौला पुलिस ने डीसीएम‌ पर ले जा रहे 26अदद भैंस को पकड़कर गौशाला में भेजा और तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी।  पुलिस ने 180/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 दिनांक घटना 16.08.2024 की शाम मे घटनास्थल पीर नगर चौराहा के समीप उप निरीक्षक क्रिसलय मिश्र थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर मय हमराह हेड का0 चन्द्र भान सरोज, हेड का0 रमेश शर्मा , कां० रमेश निषाद कां० प्रशान्त शर्मा के साथ बनगवा रोड पर चेकिंग मे भ्रमणशील था  कि शक के आधार पर डीसीएम UP47AT9822 को चेक किया गया तो उक्त वाहन के अंदर छह राशि भैंस व 20 राशि पड़वा ( कुल 26 राशि ) पशु नियम विरुद्ध तरीके से लादे गए थे जिनके जीवन भय का संकट उत्पन्न था । जिस हेतु वाहन मय पशु उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लेकर मौके पर तीन अभियुक्त गण अकबर अली पुत्र अहमद अली नि0 ग्रा0 बनकटवा, बनगवां थाना को0 उतरौला बलरामपुर,  शरीफ पुत्र मौअज्जम अली नि0 पीर नगर चौराहा, बनगवां थाना को0 उतरौला बलरामपुर, आसिफ पुत्र मो0 रफी नि0 मोहल्ला इमाम बाड़ा म0नं0 231, थाना को० नगर गोण्डा  को गिरफ्तार कर मु. अ. सं. 180/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0पंजीकृत किया गया ।

 

रिपोर्टर : कमल किशोर गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.