बिजली कनेक्शन न होने पर ग्रामीणों के काम नहीं हो पा रहे हैं।

उतरौला : विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम पचौथा के ग्राम सचिवालय में बिजली कनेक्शन न होने पर ग्रामीणों के काम नहीं हो पा रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कनेक्शन करने को कहा लेकिन अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं। शासन के निर्देश पर ग्राम पचौथा में पचासों लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण कराया गया। शासन की मंशा है कि इस सचिवालय में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ग्रामीणों को इस सचिवालय में खतौनी,खसरा, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल व अन्य सरकारी अभिलेखों की नकल उपलब्ध करा सके। इस सचिवालय के ग्राम पंचायत अधिकारी को इसके लिए कम्प्यूटर व अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध करा दी है‌ लेकिन बिजली का कनेक्शन न होने‌ से इसका उपयोग नहीं हो रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत सचिवालय में बिजली कनेक्शन के लिए क ई बार एसडीओ बिजली से कहा गया लेकिन जल्द कनेक्शन लगने का वादा कर देते हैं। उसके बाद भी कनेक्शन आज तक नहीं हुआ। सचिवालय में बिजली कनेक्शन न होने से ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ नहीं पा रहे हैं।

 

 रिपोर्टर : कमल किशोर गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.