सचित्र मां पूजा देवी मेमोरियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल का निरीक्षण करती डीआईओएस

डीआईओएस के निरीक्षण में बिना मान्यता के नवीन से इंटर तक संचालित मिला स्कूल, 

मां पूजा देवी मेमोरियल मॉडर्न स्कूल बिना ममता के नवमी से इंटर तक हो रहा संचालित, 

तत्कालीन डीआईओएस के निरीक्षण में भी स्कूल बिना मान्यता के चलने पर दी गई थी नोटिस

उतरौला बलरामपुर - आठवीं की मान्यता पर इंटरमीडिएट तक कक्षा संचालन करना प्रबंधक को महंगा पड़ा। जिला विद्यालय निरीक्षक के आकस्मिक निरीक्षण में श्री दत्त गंज बाजार के खरदौरी मे मां पूजा देवी मेमोरियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के नौवीं से इंटरमीडिएट  तक कक्षाएं संचालित मिला है। विद्यालय प्रबंधक से पांच दिवस के भीतर स्कूल की मान्यता संबंधी पत्रावली एवं इंटर तक कक्षा संचालन के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है निर्धारित समय के भीतर संतोष जनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है। 
        जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने ब्लॉक संसाधन केंद्र श्रीदत्तगंज के बगल संचालित मां पूजा देवी मेमोरियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान नवी से इंटरमीडिएट तक कक्षाएं संचालित मिली है इस संबंध में मान्यता संबंधी पत्रावली मांगे जाने पर विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य धनीराम वर्मा नहीं उपलब्ध करा सके हैं निरीक्षण के दौरान नवी कक्षा मे63 के सापेक्ष 49 ,हाई स्कूल में 67 के सापेक्ष 55 ,कक्षा11वीं में 34 के सापेक्ष 25 एवं इंटरमीडिएट में 47 के सापेक्ष 24 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले हैं डीआईओएस ने हाई स्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक संचालित स्कूल के मान्यता संबंधित अभिलेख मांगने पर उन्हें प्रबंधन प्रिंसिपल द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया उन्होंने तत्काल विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए एवं भविष्य में निरीक्षण के दौरान बिना मान्यता के कक्षा संचालित मिलने पर माध्यमिक शिक्षा नियमावली के अंतर्गत नियमानुसार विधिक कार्रवाई एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने 2 सितंबर 2024 तक विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य को कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मान्यता संबंधी अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है निर्धारित अवधि के भीतर अभिलेख उपलब्ध न करने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। बताते चलें कि इस विद्यालय में बीते वर्ष तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम के निरीक्षण में भी बिना मान्यता की कक्षाएं संचालित मिली थी उनके निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य से काफी तकरार भी हुआ था उसे दौरान भी तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी लेकिन स्कूल बिना मान्यता के नवमी से इंटरमीडिएट तक चला रहा। अब सवाल उठता है कि मौजूदा जिला विधायक निरीक्षक बिना मान्यता वाले स्कूल के संचालन पर कार्रवाई करेंगी अथवा तत्कालीन जिला विद्या निरीक्षक की तरह मामले को ठंडा बस्ते में डाल देंगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुल आनंद का कहना है कि बिना मान्यता के अथवा मानक विहीन स्कूल किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा। मान्यता से अधिक कक्षा संचालन पर प्रबंधक प्रधानाचार्य के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता - कमल किशोर गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.