जागो प्रशासन जागो। बेटी पढ़ेगी नही तब कैसे बढ़ेगी।

उतरौला  : जागो प्रशासन जागो। बेटी पढ़ेगी नही तब कैसे बढ़ेगी। के नारों के बीच राजकीय बालिका इंटर कालेज उतरौला के सैकड़ों छात्रों नेज सड़कों पर उतरकर कालेज से निकलकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर उतरौला पहुंच कर एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार को मांग पत्र सौंपा और बालिका भवन के निर्माण कराने की मांग की।
राजकीय बालिका इंटर कालेज उतरौला के सैकड़ों छात्रों ने कालेज भवन के गेट पर धरना दिया। उसके बाद छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। छात्रों का जुलूस नारे लगाते हुए तहसील परिसर में पहुंच कर एसडीएम उतरौला को मांग पत्र सौंपा। छात्रों ने‌ मांग की कि डेढ़ सौ वर्ष पुराने भवन खणडहर हो जाने के बाद कभी भी धराशाई हो सकता है और कभी गम्भीर दुर्घटना हो सकती है।

इसकी जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे बालिकाएं कालेज में जान जोखिम में डालकर पढ़ने आती है। बालिकाओं ने प्रशासन से कालेज भवन के निर्माण कराए जाने की मांग की है।

 

 

रिपोर्टर : कमल किशोर गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.