राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नौ सितंबर से 20 सितंबर तक सक्रिय क्षय रोगी खोज

उतरौला : बलरामपुर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नौ सितंबर से 20 सितंबर तक सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर संभावित क्षय रोग के लक्षण वाले मरीजों की पहचान करेंगी। जिसके बाद चिह्नित संभावित रोगियों की टीबी की जांच की जाएगी। सीएच अधीक्षक डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना 2025 तक टीबी मुक्त भारत को लेकर शनिवार को सीएचसी उतरौला में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र में क्षय रोगियों के खोज के लिए चलने वाले अभियान की विस्तृत रूपरेखा से अवगत करा दिया गया है। सक्रिय टीबी खोज अभियान के अंतर्गत कार्य करने वाली टीम को भौतिक प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमे आशाओं को 10 दिवसीय कार्य के दौरान किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया गया। साथ ही सभी को अभियान के दौरान प्रयोग में आने वाली सामग्रियां भी उपलब्ध करा दी गई है। नौ सितंबर से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में टीम घर-घर जाकर रोगियों को चिह्नित करेगी। जिला कार्यक्रम समन्वयक अविनाश विक्रम सिंह, डॉ संजय कुमार, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर आशीष यादव व अन्य मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : कमल किशोर गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.