शरदकालीन गन्ना बुवाई से अधिक लाभ-राकेश यादव यूनिट हेड उतरौला

उतरौला : बजाज चीनी मिल परिक्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर में आर पी शाही महाप्रबंधक गन्ना के निर्देशन में कृषक राजेंद्र वर्मा के यहां शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ अगेती गन्ना प्रजाति को.लख 13235 दो आंख के टुकड़े का ट्रेन्च विधि से भूमि एवं बीज उपचार करके सहफसल तिलहन के साथ किया गया।जिसमें चीनी मिल के एजीएम केन आर एस मिश्रा ने शरदकालीन गन्ना बुवाई के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि शरदकालीन गन्ना बुवाई का समय सितंबर से नवंबर तक सबसे अच्छा होता है इस समय बुवाई किये गये गन्ने की फसल मजबूत एवं अच्छी होती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण रोग किट लगने की संभावना कम होती है जिससे अच्छी पैदावार होती है एवं बुवाई के लिए आसानी से गन्ना बीज भी मिल जाता है शरदकालीन गन्ना बुवाई में आलू मटर धनिया सरसों लहसुन आदि लगाकर अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं। उक्त अवसर पर चीनी मिल के अधिकारी केपी सिंह विजय पाण्डेय बृजेश प्रताप सिंह वीर विक्रम सत्यप्रकाश सिंह कौशलेंद्र सिंह मिश्रा कृषक रामानंद राधेश्याम दिलीप रामबृक्ष कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : कमल किशोर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.