यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए आधुनिक बस स्टेशन उतरौला में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण

उतरौला बलरामपुर :  आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला कराएगी। इसकी जानकारी आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द्र गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक बस स्टेशन उतरौला में बना पुराना शौचालय काफी जर्जर हो जाने पर उसको संचालन करने वाली संस्था ने बंद कर‌ रखा है। इससे यात्रियों को शौच के लिए काफी असुविधा होती थी। बस स्टेशन पर सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने की मांग यात्रियों व विभिन्न स्वयंसेवी संस्था द्वारा निरन्तर की जा रही थी। जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं की मांग को देखते हुए नगर पालिका परिषद उतरौला ने इसके निर्माण की मंजूरी दे दी है। इसके लिए नगर पालिका परिषद उतरौला ने‌ बजट निर्गत कर दिया है। जल्द ही टेन्डर कराकर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण होने पर यात्रियों व स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलने लगेगी।‌
कमल किशोर गुप्ता रिपोर्टर सी न्यूज उतरौला जिला बलरामपुर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.