माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज सचिव महोदय जी के निर्देशन व श्रीमती

बलरामपुर : मंजूषा टोप्पो न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय वाड्रफनगर के मार्गदर्शन व उनकी उपस्थिति में आज दिनांक 02/10/2024 को  स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट वाड्रफनगर परिसर में साफ सफाई किया गया एवं मजिस्ट्रेट मैडम के द्वारा विधिक जानकारी दिया गया।।  उक्त शिविर में श्रीमती मंजूषा टोप्पो न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय वाड्रफनगर , नजारत शाखा के बृजेश वर्मा,प्रतिलिपिकार दीपक भगत,साक्ष्य लेखक निकेश्वर बैंजार, कांस्टेबल कल्याण सिंह,अभय सिंह,नगर सैनिक सन्नू कुमार कनौजिया, पीएलव्ही विक्रम सिंह थाना रघुनाथनगर,गोविंद कुमार रवि थाना बसंतपुर व भृत्यगण उपस्थित रहे।

 

रिपोटर : चन्द्रकांत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.