तीन नर कंकाल मिलने से मची सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस

बलरामपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेजवार पंचायत के बंद पड़े फ्लाई ईट भट्टे के पास तीन कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है, घटनास्थल के आसपास हड्डियों के टुकड़े बिखरे हुए मिले हैं, पुलिस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को चारों ओर से घेराबंदी कर मामले की जांच में जुट गई है। यह आशंका जताई जा रही है कि जानवरों द्वारा हड्डियों को इधर-उधर फैलाया गया है, लेकिन कंकाल की स्थिति को देखकर यह मामला और गंभीर प्रतीत हो रहा है, इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे (ऑपरेशन ) ने बताया कि नर कंकाल मिलने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच गई है। डॉक्टर व फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है और नर कंकाल कितने दिन पुराने हैं और किसके हैं यह कहना अभी मुश्किल है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की किसके नर कंकाल है, पुलिस की कार्रवाई जारी है।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.