तुलसीपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की की गई बैठक
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल तुलसीपुर नगर इकाई की एक बैठक शुगर फैक्ट्री चौराहा अमर त्रिपाठी जी के प्रतिष्ठान पर की गई।उक्त बैठक के बाद प्रयागराज कुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड की चपेट में कुछ श्रद्धालुओं के दिवंगत होने की सूचना प्राप्त हुई,जो बहुत ही दुःखद है,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिवारजन को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रदांजली दी।उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार कसौंधन उर्फ राजू जी,महामंत्री श्याम सुन्दर जी एवं पदाधिकारी संजय यादव, प्रशांत गोयल, इरफान आलम, राजकुमार गुप्ता, अरविंद यादव, इमरान राईनी, राहुल शर्मा, अमर त्रिपाठी, अभिषेक कसौधन, प्रदीप जायसवाल,अभिषेक शर्मा, शकील भाई,सहित सैकड़ों व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अमर त्रिपाठी
No Previous Comments found.