उतरौला कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में मां सरस्वती पूजन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उतरौला :  उतरौला कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में मां सरस्वती पूजन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के ए जी  इंटर नेशनल स्कूल में भी विधिपूर्वक सरस्वती पूजन का कर्यक्रम किया गया, जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत समस्त अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय  के प्रबंधक सुरेन्द्र कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि विद्या, बुद्धि और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा हमें आत्मिक शुद्धि और ज्ञान की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मां सरस्वती से आशीर्वाद लेना चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर मेहनत करनी चाहिए। पूजन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने संस्कृत श्लोकों और भजनों का सस्वर पाठ किया, जिससे विद्यालय का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। पूजन के उपरांत विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : कमल किशोर गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.