संगठन पर्व अंतर्गत संगठनात्मक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए
बांदा : सोमवार को निजी कार्यक्रम के तहत बांदा आए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में संगठन पर्व अंतर्गत संगठनात्मक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों से संवाद करते हुए संगठन चुनाव में साल के 365 दिन निरंतर सक्रिय होकर पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम में सहभागिता के साथ दायित्व निर्वहन करने वाले कार्यकर्ताओं को वरीयता देते हुए उनका चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता निर्माण से लेकर उसके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। जहां कार्यकर्ता की कार्यक्षमता, नेतृत्व क्षमता देख कर उसे बूथ से लेकर जिला, प्रदेश तथा देश की कमान सौंपी जाती है। जबकि अन्य पार्टियों में जातिवाद और परिवारवाद हावी रहता है। जहां विशेष जाति और परिवार के लोग ही नेतृत्व करते हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने संगठन पर्व की प्रगति की जानकारी देते हुए जिले की संगठनात्मक संरचना से अवगत कराया।बैठक में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व सांसद कुं पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, क्षेत्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी,जिले के सह चुनाव अधिकारी दिलीप तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष संतू गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।
रिपोटर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.