ज्ञापन में धरना प्रदर्शन व आंदोलन की दी चेतावनी
बांदा : बदौसा रोड स्थित परिवहन विभाग के बस स्टैंड के संचालन को लेकर कांग्रेस नेता ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में धरना प्रदर्शन व आंदोलन की दी चेतावनी। अरसे पहले अतर्रा कस्बे के बदौसा रोड बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे परिवहन विभाग का बस स्टैंड प्रशासन की उदासीनता के चलते जर्जर हो रहा है उधर नगर में परिवहन विभाग के बस स्टैंड व डग्गामार वाहनों के राष्ट्रीय राजमार्ग वाहन रोककर सवारियां भरने से नगर में जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं जिससे निजात के लिए अब लोक परिवहन विभाग के बस स्टैंड की संचालन की मांग उठा रहे हैं कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूरज वाजपेई के नेतृत्व में अधिवक्ता व नगर के आम लोगों ने तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी राहुल द्विवेदी को सौंप कर तत्काल परिवहन विभाग के बस स्टैंड के संचालन की मांग उठाई है ज्ञापन में कहा है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते बस स्टैंड में बने टिकट खिड़की सड़क तीन सेंट सभी जर्जर हो रहे हैं लेकिन प्रशासन लंबे समय से उक्त बस स्टैंड संचालन के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा इसके साथ ही नगर में लोगों को वाहनों के सड़कों पर खड़ा कर सवारियां भरने से जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है श्री वाजपेई ने कहा है कि अगर जल्द ही प्रशासन नहीं चेता तो कांग्रेस जन सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए मजबूर होंगे इस दौरान कांग्रेस नेता ललित किशोर खंगार अधिवक्ता ज्ञानू गर्ग माता प्रसाद मोहम्मद नसीम आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर : उमंग गुप्ता
No Previous Comments found.