तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 5 ग्राम पंचायत किया गया जागरूक

बाराबंकी : शुक्रवार को पंचायत भवन सफदरगंज मे राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की टीम द्वारा तंबाकू मुक्ति युवा अभियान कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतो को तम्बाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे साइकोलॉजिस्ट संजय कुमार ने कहा कि धूम्रपान करने से हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं जिसमें ल्यूकोप्लेकिया फाइब्रोसिस व कैंसर जैसी भयानक बीमारी उत्पन्न करती है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान नहीं कर सकता पकड़े जाने पर ₹200 तक का जुर्माना वसूल किया जाएगा तथा धारा 6 बा के बारे में भी बताया गया जिसके अंतर्गत किसी भी शैक्षणिक संस्था के 100 गज के दायरे में धूम्रपान की दुकान नहीं हो सकती होने पर अधिकतम ₹200 जुर्माना वसूल किया जाएगा  के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उपस्थित युवा को धूम्रपान छोड़ने के लिए जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी में चल रहे तंबाकू उन्मूलन केंद्र कमरा नंबर 28  के बारे में जानकारी दी गई।जहां पर काउंसलिंग व निकोटेक्स च्युइंग गम के माध्यम से धूम्रपान छुड़वाने का कार्य किया जाता है इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के साइकोलॉजिस्ट संजय कुमार सोशल वर्कर राकेश कुमार तेज प्रकाश उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.