संविधान दिवस पर अधिवक्ताओ ने तहसील प्रांगण में किया कार्यक्रम

बाराबंकी : भारत का संविधान एक राष्ट्रीय ग्रन्थ है। जिसके प्रति हम सभी लोग वफादार है इसमें कुल 26 चित्र है जिसमें प्रथम चित्र मर्यादा पुरूष्षोत्तम श्रीराम का है सबको समान अधिकार देने की व्यवस्था इसी भारतीय संविधान के जरिये जन जन तक पहुंचती है। यह विचार फतेहपुर बार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने तहसील परिसर में आयोजित संविधान दिवस पर आयोजित एक गोष्ठी के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि संविधान के विषय को ग्रामीण जनता तक पहुंचाने और उनको इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है। संविधान से ही राष्ट्रहित सुरक्षित है, और सर्वसमाज को बिना किसी धार्मिक और आर्थिक भेदभाव को मिटाकर समान रूप से सभी को नैतिक मूल्यों पर आधारित अधिकार प्रदान किये गये है। किन्तु कर्तव्य भी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसके आधार पर हम अधिकार को प्राप्त कर सकते है। इस गोष्ठी को वरिष्ठ अधिवक्ता शीलरत्न मिहिर, हरिनाम सिंह वर्मा, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव नयन तिवारी, हरीश मौर्या, वीरेशचन्द्र वर्मा, रामऔतार गौतम, सुशील पटेल, आशुतोष गौतम, पौरूष श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सतीश वर्मा ने किया। इस दौरान समस्त अधिवक्ताओं द्वारा भारत के संविधान राष्ट्रीय ग्रन्थ पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी कार्यक्रम में वीरेश वर्मा, राजेंद्र वर्मा , राकेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव,के के मिश्रा सुशांत वर्मा, राम कृष्ण श्रीवास्तव,  अनीस अहमद, विकास श्रीवास्तव, मोहम्मद फहद, जितेंद्र रावत, सहित सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे. 
 
रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.