मसौली के आशुतोष तिवारी ने बिहार न्यायिक परीक्षा पास कर बने जज क्षेत्र में खुशी की लहर
मसौली बाराबंकी- थाना व कस्बा मसौली निवासी आशुतोष तिवारी ने पहले प्रयास में बिहार की न्यायिक परीक्षा पास कर जज बनकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आशुतोष तिवारी के दो बड़े भाई वकील है तथा एक भाई ट्रेवलस विजनेस मैन है चार भाइयो मे सबसे छोटे आशुतोष तिवारी अब जज बन गये है।
न्यायिक परीक्षा पास कर जज बने आशुतोष तिवारी के पिता जयशील तिवारी लखनऊ विश्वविद्यालय से वर्ष 2017 हो चुके है तथा बड़े भाई देवेश तिवारी फौजदारी के विशेष अधिवक्ता है दूसरे भाई योगेश तिवारी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता है तथा माता सुनीता तिवारी आंगनवाड़ीकर्मी थी जिनका विगत वर्ष देहांत हो चुका है। महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग़ से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर वर्ष 2019 मे लखनऊ विश्विद्यालय से एल एल बी की परीक्षा पास की पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही वो न्यायिक सेवा की तैयारी करने में जुट गए और आशुतोष तिवारी दिल्ली में रहकर राहुल विधि संस्थान दिल्ली से न्यायिक परीक्षा की तैयारी करने लगे और दो माह पूर्व यूपी की आयी न्यायिक परीक्षा मे असफल होने के बाद बिहार की न्यायिक परीक्षा मे
पहले ही प्रयास में आशुतोष तिवारी ने 60 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
???? माता-पिता की मेहनत रंग लाई ????
जज बने आशुतोष तिवारी ने अपने माता-पिता एव राहुल विधि संस्थान के प्रवक्ता आशुतोष पाठक को अपना आदर्श बताते हुए बताया कि मेरे माता पिता की कोशिश की मेरे पुत्र कोई बड़े पद पर पहुंचे और बड़े त्याग के साथ हम सभी चारो भाइयो को पढ़ाया जिसमे हम तीनो भाई पहले अधिवक्ता बने फिर अब न्यायिक परीक्षा पास कर जज बना हूं। आशुतोष तिवारी की सफलता से परिवार व क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं।
संवाददाता - मसौली से सरवर अली
No Previous Comments found.