राष्ट्रीय बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। तहसील फतेहपुर परिसर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। सोमवार को बस स्टाप पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। यह जुलूस मस्तान रोड, मुंुशीगंज, बेलहरा चौराहा, सट्टी बाजार होते हुए तहसील पहुंचा। जहां पर एसडीएम फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा को ज्ञापन दिया गया। जिला महामंत्री शुभम सोनी ने बताया कि बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ हो रही निरन्तर घटनाएं हिन्दू समाज को आतंकित कर रही है। पाकिस्तान में हिन्दुओं की दुर्दशा के उपरान्त बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की राह पर हिन्दुओं के साथ आतंकी जिहाद व्यवहार अपना रहा है। सत्ता परिवर्तन के प्रयास बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद की ओर निरन्तर बढाने के लिए प्रेरित कर रहे है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं को यदि इसी प्रकार प्रताडित किया तो आने वाले समय में भारत का समस्त हिन्दू समाज बांग्लादेश के हिन्दू समाज के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने की तैयारी के लिए समाज को जागृत करने का काम करेगा। इस मौके पर दद्दन सिंह, मानस गुप्ता, अंकित जोशी, शिवम जोशी, मोहित जोशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.