भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी यशकान्त सिंह को प्रधानमंत्री के नाम सम्बंधित ज्ञापन सौंपा
बाराबंकी : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष भगौती प्रसाद ने दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह को सौपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के जनपद गौत्तम बुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण के विषय पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस प्रशासन के द्वारा दलित प्रेरणा स्थल से अनुचित तरीके से मनमानी करते हुए उनकी आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें गौतम बुद्ध नगर प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय कार्यालय किसान भवन सिसौली में की गई आपात पंचायत से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के निर्देशन पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवहान पर बुधवार को मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके सिरौलीगौसपुर तहसील अध्यक्ष राम संजीवन वर्मा,मसौली ब्लाक अध्यक्ष भगौती प्रसाद , रजिन्द वर्मा, सतेन्द्र वर्मा, अशोक कुमार वर्मा,अवध राम मौर्या, अखिलेश वर्मा,हनोमान प्रसाद, राजेश , हेतराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.