फर्जी कम्पनी LUCC के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

बाराबंकी : वादी आतिफ पुत्र ताज मोहम्मद निवासी बड़नपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ने थाना दरियाबाद पर तहरीर दिया कि गुलचप्पा कला थाना दरियाबाद के रहने वाले राजेश कुमार व उसका भाई विनोद कुमार व संतोष पुत्रगण भवानीदीन गुप्ता द्वारा वर्ष 2022 से द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) में पैसा जमा कराने को लेकर उनके व 03-04 सौ अन्य लोगों को ज्यादा पैसा मिलने का प्रलोभन देकर एलयूसीसी कम्पनी में करोड़ों रूपये जमा कराये तथा अपने अन्य एलयूसीसी कम्पनी के अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज दिखाकर धोखाधड़ी किए है। उक्त तहरीर पर थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 495/2024 धारा 316(5)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/111/351(3)/352 बीएनएस बनाम राजेश कुमार आदि 12 नफर पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट श्री जटाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 04.12.2024 को अभियुक्तगण 1. राजेश कुमार पुत्र भवानीदीन गुप्ता, 2. विनोद कुमार पुत्र भवानीदीन गुप्ता, 3. संतोष कुमार पुत्र भवानीदीन निवासीगण ग्राम गुलचप्पा कला थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को किन्हौला नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से तीन अदद लैपटाप, एक अदद मोबाइल फोन, एक अदद स्कूटी नं0 UP 41 BA 3581, पासबुक व कंपनी के कागजात, एक अदद प्रिन्टर ,एक अदद मानिटर, एक अदद डीवीआर, 09 अदद कुर्सियां, इनवर्टर मय बैटरा, LUCC कंपनी का फ्लैशबोर्ड, एक अदद टेबल, कंपनी के अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गया। 

 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.