आबादी में स्थित पोल्ट्री फार्म की शिकायत हो रही परेशानी
बाराबंकी - आबादी के बीच में चल रहे मुर्गा पोल्ट्री फार्म को आबादी से बाहर किये जाने की मांग मोहल्लावासियों ने करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। मालुम हो कि नगर के मोहल्ला फैय्याजपुरा में संतोषी माता मन्दिर के निकट एक पेाल्ट्री मुर्गी फार्म नियामत उल्ला व रहमत उल्ला पुत्रगण छोटकन्ने निवासी मोलवीगंज द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिससे आसपास बदबू और गंदगी का वातावरण व्याप्त बना हुआ है इस सम्बन्ध में मोहल्ले के ही निवासी मो0 अनीस व मो0 सईद व नौशाद अली ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर इस पोल्ट्री फार्म को आबादी से बाहर स्थापित किये जाने की मांग की है।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.