जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील फतेहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
बाराबंकी : दिनांक 21.12.2024 को जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील फतेहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग-23, पुलिस विभाग-14 विकास विभाग-12, विद्युत विभाग-14, नगरं निकाय-01, खाद्य- एवं रसद विभाग-08, स्वास्थ विभाग-01, जिला प्रोबेशन अधिकारी-01 कुल-74 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से सम्बन्धित 07 प्रकरणो का तत्काल निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक महोदय बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह फतेहपुर,उप जिलाधिकारी श्री. राजेश, कुमार विश्वकर्मा उप. जिलाधिकारी न्यायिक फतेहपुर श्री आनन्द कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, श्री जगतराम कनौजिया तहसीलदार फतेहपुर, सुश्री वैशाली अहलावत नायब तहसीलदार एवं समस्त राजस्व निरीक्षकों के साथ अन्य विभागो के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.