हम समाजवादी लोग बाबा साहब का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे: गोप

बाराबंकी :  हम समाजवादी लोग बाबा साहब का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे उनके विचारों की विरासत को हर हाल में बचाएंगे इसके लिए चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े बाबा साहब का अपमान करने वाले जब तक माफी नहीं मांगते समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक निरंतर संघर्ष जारी रखेगी। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर देश के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर लोकतंत्र संविधान बचाने एवं गृहमंत्री द्वारा माफी मांगने,पद से तत्काल बर्खास्त किए जाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित गन्ना दफ्तर मे जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अगुवाई में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री /विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई, सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, जैदपुर विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व विधायक रतनलाल राव, पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह,पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, प्रमुख श्रीमती रेनू वर्मा, पूर्व प्रमुख यासिर अराफात, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव, अदनान चौधरी गौतम रावत, सहित जनपद के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी फ्रंट संगठन के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रधान बीडीसी आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर देश निर्माण एवं दलित पिछड़ों की सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को देते हुए गृहमंत्री अमित शाह जी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग एवं देश के दलित पिछड़ों का अपमान करने के लिए गृहमंत्री माफी मांगें की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप प्रदेश सचिव सरताज चौधरी, राजेंद्र वर्मा हुमायूं नईम खान, लल्लन वर्मा, सुरेश चंद्र गौतम, जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, नसीम कीर्ति, मोहम्मद सबाह, चक्खन यादव, रिजवान संजय, ज्ञान सिंह यादव, आशीष सिंह आर्यन, शाफे जुबेरी, इंतखाब आलम नोमानी, संदीप प्रजापति, मोनू रावत, मोहम्मद आफाक, रमेश यादव, आकाश यादव, परशुराम यादव, विनय यादव, उबेद सानू ,ओमचंद यादव, महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव, हसमत अली, तरन्नुम निशा, रजनी यादव, दीपक गुप्ता, अरुण यादव सोनू, बृजेश यादव, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, राजेश सिंह ,बलवंत सिंह, राजकुमार वर्मा, उदय राज यादव आदि प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे  


रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.