चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
बाराबंकी : बीती रात चूल्हे की चिनगारी द्वारा लगी आग से मोटरसाइकिल व अन्य सामान समेत भैंस की पड़िया गंभीर रूप से जलने से झुलस गई।ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया मसूदपुर निवासी विश्राम गौतम का बड़ा पुत्र रमेश अपने परिवार सहित घर के सामने बने छप्परनुमा अहाते में रहता था। रात में चूल्हे पर खाना बनाने के बाद वह जब सो रहे थे कि अचानक चूल्हे में सुलगती हुई चिनगारी से लगी आग का विकराल रूप देखकर वह चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने में जुट गए।छप्पर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आग में मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। छप्पर के नीचे बंधी हुई पड़िया भी गंभीर रूप से आग में झुलस गई जिसका उपचार रात में ही मौके पर पहुंची एनिमल एम्बुलेंस के कर्मचारियों द्वारा किया गया।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.