शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल नेजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लेखाधिकारी की मुलाकात

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद- बाराबंकी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रान्तीय महामंत्री श्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में नये वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में मंगलकामनाओं के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय बाराबंकी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय बाराबंकी से मिला। दोनों अधिकारियों से प्रोन्नति वेतनमान को पात्र शिक्षकों को प्रदान करने, महानिदेशक महोदय के द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार जी पी एफ को ऑनलाइन करने एवं  जी पी एफ को ऑनलाइन करने से पूर्व प्रत्येक दशा में लेजर को पूर्ण करते हुए लेखा पर्ची को निर्गत करने पर संवाद किया गया। साथ ही इस विषय पर भी चर्चा की गई कि लेखा पर्ची निर्गत करने के पश्चात विसंगति होने की स्थिति में सम्बंधित शिक्षक के प्राथना पत्र पर विचार करते हुए विसंगति को दूर करने के उपरान्त ही जी पी एफ को ऑनलाइन किया जाए। वार्ता सकारात्मक रही। इस अवसर पर उतर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद- बाराबंकी के प्रान्तीय, मण्डलीय, जनपदीय एवं ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.