पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने निर्माणाधीन पुलिस चौकी का बारीकी से किया निरीक्षण

 बाराबंकी : थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के नगर पंचायत बेलहरा में प्राइमरी स्कूल के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी का शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण कर निर्माण संबंधित जानकारी ली। थाना प्रभारी अनिल सिंह व बेलहरा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में चल रहे निर्माण कार्य का एसपी ने बारीकी से निरीक्षण कर इस कार्य की सराहना की और इसमें क्षेत्रीय लोगों से मिलने वाले जन सहयोग पर भी आभार जताया।एसपी ने कहा कि इस चौकी के निर्माण से न सिर्फ यहां तैनात पुलिस कर्मियों को सुविधाऐं मिलेगी बल्कि आने वाले फरियादियों के लिए भी अच्छी सुविधा होगी। इस मौके पर सबइंस्पेक्टर शशिकांत त्रिपाठी,यदुवेन्द्र छौंकर,श्याम लाल, पुष्पेंद्र सिंह अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.