लाईफ केयर क्लिनीक की तरफ से फ्री जांच,फ्री दवा मेडिकल कैम्प का आयोजन

बाराबंकी : मौसम का मिजाज बदलते ही खासी नजला जुकाम बुखार आम हो गया है जिससे आम जनता परेशान है जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट  डाक्टरों के दवा खाने तक लंबी-लंबी लाइन देखना को मिलती है गरीबों जरूरतमंदों की बीमारी को देखते हुए बज्मे गोसुलवरा कमेटी ने सटी बाजार फजलुर्रहमान  रहमान पार्क पानी टंकी के नीचे लाईफ केयर क्लिनीक की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर शहाबुद्दीन की पूरी टीम मौजूद रही डाक्टर सहाबुद्दीन अंसारी जाने माने जनरल फीजीसियन है वर्तमान समय में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में हैं  सुगर बी पी स्पेशीलिस्ट डॉक्टर शहाबुद्दीन ने बताया कि सुबह से शाम तक लगभग 240 मरीजों को देखा गया जिसमें बच्चे औरते भी शामिल थी जिनकी अनिका डायग्नोस्टिक कि तरफ से फ्री जाँच की गई,जांच के बाद मरीजो को 3 दिन की दवा फ्री दी गई,जिसमे बज़्म के सभी लोग मौजूद रहे,लाईफ केयर क्लीनिक से फार्मासिस्ट मो सलमान,फार्मासिस्ट मो ज़ीशान,मो कैफ,मो अमान,मो रेहान मो नोमान,मुनीर अहमद,आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.