सरकार कुम्भ के मेले में हुयी भगदड़ में मृतकों एवं घायल श्रद्धालुओं की सूची सार्वजनिक करे: मो० मोहसिन
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश सरकार मौनी अमावस्या के दिन कुम्भ के मेले में हुयी भगदड़ में मृतकों एवं घायल श्रद्धालुओं की सूची सार्वजनिक करे जिससे श्रद्धालुओं को अपने प्रियजनों की वास्तविक स्थित की जानकारी हो सके। उक्त आशय की मांग प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी विवेकशील यादव को ज्ञापन प्रेषित करके की।महामहिम को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने मांग की है कि, 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्याके दिन प्रयागराज संगम में भारी संख्या में स्नान हेतु श्रद्धालु एकत्र हुये थे लेकिन अचानक हुयी भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। और बड़ी संख्या में श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनकी सही जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार तथा मेला प्रबन्धन द्धारा न मिलने के कारण उनके परिवारजन इस बात को लेकर चिन्तित है कि, आखिर उनके प्रियजन कहाँ और किस हाल में हैं। इसलिये श्रद्धालुओं के परिवारजन अपने बिछड़ों से मिल सके इसके लिये प्रदेश सरकार को महामहिम राज्यपाल महोदय निर्देशित करें कि वो, मौनी अमावस्याके दिन कुम्भ के मेले में हुयी भगदड़ में मृतकों एवं घायल श्रद्धालुओं की सही सूची जारी करे, जो अभी तक सार्वजनिक नही की गयी है। जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्र्रेषित करने वालों में से मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला आदर्श पटेल सरजू शर्मा, शबनम वारिस, साईस्ता अख्तर, के0सी0 श्रीवास्तव, दिलशाद वारसी, देवेन्द्र प्रताप यादव, अनुराग यादव, वीरेन्द्र प्रताप यादव, मोहम्मद इजहार सिद्धीकी, देवेन्द्र सिंह मोनू, अजीत वर्मा, राजेन्द्र गोस्वामी, राम हरख रावत, नेकचन्द्र त्रिपाठी, फरहान वारसी, प्रीती शुक्ला, सना चौधरी, श्रीकान्त मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन थे
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.