सपा नेता आदिल काजमी द्वारा विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

बाराबंकी - सिरौलीगौसपुर  समाजसेवी और सपा नेता आदिल काजमी ने अपनी स्वर्गीय माता कनीज जहरा की स्मृति में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। किंतूर गांव में मंगलवार को आयोजित इस शिविर का उद्घाटन उनके पिता नेहाल काजमी ने किया।लेप्रोसी मिशन बाराबंकी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में डॉक्टर सचिन वर्मा और डाक्टर रेहान काजमी, अफशां अंजुम , मुमताज अहमद, तनवीर हुसैन, जाकिर हुसैन सहित अन्य चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों मरीजों की जांच की। शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए। विशेष रूप से, मोतियाबिंद से पीड़ित सात मरीजों के लिए लेप्रोसी मिशन अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। इमाम खुमैनी फाउंडेशन ट्रस्ट किंतूर के बैनर तले आयोजित इस शिविर में स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। जिनमें सपा नेता विनोद कुमार यादव, डॉ. संतोष सिंह, बदोसराय ग्राम प्रधान निसार मेहंदी जुल्फी मियां,फैजी मियां सलमान अंसारीऔर हाजी जुबेर खान , राहिल काजमी, असद काजमी, मोहम्मद गौस मौजूद रहे। यह शिविर इमाम खुमैनी और हाजी वारिस अली शाह की स्मृति को भी समर्पित था।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.