साहेब जगजीवनदास जी के जन्मदिवस पर जेकेए पदाधिकारियों ने अटवा में किया पौधरोपण

बाराबंकी : जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान के तहत मंगलवार को साहेब जगजीवनदास जी के पावन जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संगठन की मातृशक्ति ब्लाक अध्यक्ष देवा लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने साहेब जगजीवनदास जी के द्वितीय स्थान ग्राम अटवा जहांगीराबाद में एक अशोक का पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर संगठन की मातृशक्ति प्रदेश संयोजक नीलम वर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार, मंडल सचिव अयोध्या जमुना सिंह, महंत अमरेश सिंह गुड्डू, महंत अनिल कुमार, प्रमोद दास, कोषाध्यक्ष राजकुमार,बेचू लाल, रामू, सन्त सरन, उमेश,राम वचन वर्मा, राजकुमार राही, हिमांशु, विनोद, ओंमकार,अंजली,अंजू, सुनील कुमार, रामदयाल, गुरुचरन लाल, रामसजीवन, लालजी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.