अवेध कब्जे को लेकर पीड़ित इंद्र विक्रम सिंह ने लगाई जिला अधिकारी से गुहार
बरेली : थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र खंजनपुर तहसील फरीदपुर पीड़ित इंद्र विक्रम सिंह का आरोप हैं की जमीन पर रिटायर्ड इनकम टैक्स कर्मचारी रहीस मियां ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर आरजी गाटा संख्या 1144 पर रहीस मियां द्वारा कब्जा कर लिया गया जबकि पीड़ित को फरीदपुर तहसील के एसडीएम ने गाटा संख्या 1144 पर मेडबंदी करने का आदेश दिया था । मेड बंदी का आवेदन माननीय उप जिलाधिकारी फरीदपुर के न्यायालय में आवेदन संख्या टी 20 24 121 30 300 701 दायर किया गया न्यायालय के आदेश पर कानूनगो के द्वारा 30 जुलाई 2024 को कच्ची तूदाबंदी की गई एसडीएम फरीदपुर द्वारा आदेश के बाद भी पीड़ित के खेत पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग ने सिविल न्यायालय फरीदपुर में पीड़ित को परेशान करने के उद्देश्य से मुकदमा किया गया जो पूरी तरह फर्जी व अवैध है । पीड़ित का आरोप है कि अवैध कब्जा कर फर्जी मुकदमा डालकर पीड़ित को परेशान किया जा रहा है पीड़ित ने अब गाटा संख्या 1144 पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग पर जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार और योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है ।
रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल
No Previous Comments found.