बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
बहराइच : एक गांव निवासी युवक निजी कार्य से जाते हुए सड़क दुर्घटना में हुआ घायल सीएचसी मोतीपुर में चल रहा है इलाज।थाना सुजौली अंतर्गत विशुनापुर गांव निवासी जगदेव पुत्र दुलारे उम्र 35 वर्ष विशुनापुर से किसी निजी कार्य से मोटरसाइकिल से सोमवार को बिछिया की तरफ जा रहा था। जैसे ही बाइक चालक बिछिया वन बैरियर के पास पहुंचा तभी अचानक एक बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में युवक का नियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनो के द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के ईएमटी मनमोहन वर्मा और पायलट गया प्रसाद के द्वारा एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार किया गया इसके पश्चात बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से घायल युवक को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया। जहां पर घायल का इलाज चल रहा है।
रिपोर्टर : रामनिवास गुप्ता
No Previous Comments found.