साठी स्टेशन के विद्युतीकरण की हुई जांच
बेतिया : साठी चनपटिया रेलखंड के रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान विद्युत इंजीनियर राजेंद्र कुमार चौधरी ने किया उन्होंने विंडो ट्रॉली से रेल ट्रैक के बगल में हुए विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद साठी रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज, अर्थिंग, बांड कार्य व ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई ) और सेफ्टी की जांच की। उन्होंने उपस्थित सभी रेल अधिकारियों से सीआरएस निरीक्षण के पहले हर हाल में बाकी कार्यों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर आलोक कुमार झा, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर आनंद स्वरूप पांडे, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण अमित कुमार, सहायक इंजीनियर निर्माण जक्की अनवर, मुख्य विद्युत इंजीनियर प्रेम प्रकाश शर्मा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत निर्माण पंकज कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत निर्माण मुख्तार अंसारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत निर्माण राजेश कुमार राज, एजेंसी में श्याम तकनीकी उद्योग आदि भी उपस्थित थे। सीआरएस का निरीक्षण आज साठी चनपटिया रेल खंड के हुए दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण बृहस्पतिवार को सीआरएस सुवोमया मित्रा करेंगे जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है 9.05 किलोमीटर लंबी इस रेलखंड का निरीक्षण सीआरएस सुवोमया मित्रा बृहस्पतिवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू करेंगे।
रिपोर्टर : विनोद कुमार
No Previous Comments found.