पार्ट तीन के छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर 300- 350 रुपया की की जा रही है उगाही
बेतिया : पश्चिम चम्पारण बेतिया के रामनगर पकड़ी देवराज में स्थिति एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज में 13 अगस्त मंगलवार को मनोविज्ञानं प्रैक्टिकल एग्जाम के नाम पर शिक्षक के द्वारा टी डी सीं सेशन 21 से 24 पार्ट तीन के छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर 300- 350 रुपया की उगाही की जा रही है। वही प्रैक्टिकल देने गए छात्र मोसाहेब अहमद,और राज कुमार ने बताया की परीक्षा में अच्छे अंक के नाम पर शिक्षक के द्वारा पैसे के उगाही की जाती है।जो छात्र पैसे देने से इनकार करते है। उन्हें फेल कराने की धमकी दी जाती है।ऑनलाइन के माध्यम से 300 सौ रुपया लिया गया है। जिसका स्क्रीन शॉट हमारे पास मौजूद है। अब देखना यह है की इस पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय जांच कर क्या कार्यवाही करते हैं।
रिपोर्टर : विनोद कुमार
No Previous Comments found.