'परवाह' थीम पर 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह-2025

ब्यावर : जिला कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित हेलमेट रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष "राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह-2025" का आयोजन 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक किया जाना है। इस वर्ष आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2025 की थीम "परवाह (Care)" है। इसी के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय पर सडक सुरक्षा माह का शुभारम्भ हेलमेट रैली के माध्यम से किया गया। रैली को जिला कलक्टर डॉ श्री महेन्द्र खडगावत ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। यह रैली जिला कलेक्ट्रेट से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई उदयपुर चुंगी नाका, ब्यावर तक आयोजित की गई। इस रैली में ट्रैफिक पुलिस के जवान, ऑटोमाबाईल डीलर्स, मोटर ड्राईविंग स्कूलों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ कर भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सडक सुरक्षा माह के तहत सम्पूर्ण माह में इस तरह के जन-जागरूकता संबंधी कार्यकम लगातार किये जाकर लोगों को यातायात नियमों की पालना करने एवं सड़क पर स्वयं को सुरक्षित रखने एवं दूसरों को सुरक्षित करने हेतु प्रेरित कर जागरूक करने के प्रयास किये जाए एवं इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही भी करे । जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम लागों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। सडक दुर्घटनाओं में प्रभावित होने वाले लोगो में दुपहिया वाहन चालकों की संख्या सर्वाधिक है एवं इन दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों की मौत का मुख्य कारण हेलमेट नहीं पहनना अथवा बिना ISI मार्का वाला हेलमेट पहनना रहा। उन्होंने बताया कि सडक सुरक्षा माह के तहत गुरुवार , 02 जनवरी को भगत सिंह चौराहा पर दुपहिया वाहन चालकों को फूल देकर एवं हेलमेट की उपयोगिता के बारे में समझा कर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया जायेगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया सहित अन्य मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.