केजरीवाल ने कमाल कर दिया , महिलाओं के नाम पर बीजेपी को लाल कर दिया
एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारी तो और दूसरी ओर बीजेपी और केजरीवाल सरकार की सियासी घामासान जारी है .. सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर वार - पलटवार करने से बाज नहीं आती है .ईडी लगातार केजरीवाल को समन भेज रही है , तो वहीं उनके ना जाने पर बीजेपी लगातार केजरीवाल को घर रही है , और लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की फिजा बिगाड़ने की कोशिश कर रही है , लेकिन सीएम केजरीवाल और पार्टी ने इसके लिए तगड़ा इंतजाम कर लिया है .. अपनी फिजा को मजबूत रखने लिए केजरीवाल सरकार ने आज ऐसा बजट पेश किया , जिसने सबकी बोलती बंद कर दी ,और दिल्ली वालों को वाह कहने पर मजबूर कर दिया ..दिल्ली की आप सरकार अपनी जनता को लुभाना बखूबी जानती है , इसीलिए शायद दिल्ली एक लौता राज्य बन गया जहां , बीजेपी के लिए राह मुश्किल होती गई .. दिल्ली की जनता को जो सुविधाएं मिल रही है , वो काफी आकर्षक है इसीलिए वहां कि जनता केजरीवाल , के नाम का जाप करती है .. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज फिर केजरावाल सरकार ने बड़ा दांव खेला है ... अब दिल्ली में AAP की अरविंद केजरीवाल की सरकार 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देगी... केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने आज बजट पेश करते हुए विधानसभा में इसकी घोषणा की... सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने बजट की शुरआत में ये दावा भी किया था कि ये बजट 10 साल में दिल्ली में हुए बदलाव की झलक देगा
बता दें कि वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार का 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया....सरकार की तरफ से बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए..इस बजट में किसे क्या मिला वो भी बता देते हैं -
INFO -
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया
190 करोड़ रुपये क्लासरूमों के निर्माण के लिए, टीचरों की ट्रेनिंग पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये
दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से इससे अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देगी
सरकार ने 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए
दिल्ली के पास 2025 तक सार्वजनिक परिवहन के लिए 10,000 बस होंगी
विश्वविद्यालयों और आईटीआई में ‘बिजनेस ब्लास्टर’ योजना क्रियान्वित होगी, 5 करोड़ रुपये का आवंटन
दिल्ली मेट्रो के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर खर्च किए जाएंगे 80 हजार करोड़ रुपये
दिल्ली के 360 से अधिक गांवों में 1000 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा
देखा जाए तो सीएम केजरीवाल ने भी दिल्ली की महिलाओं को लाडली बना लिया है ..जैसे बीजेपी मध्यप्रदेश में लाडली बहनों के दम पर जीतती आई हैं , वैसे हो सकता है , कि इस बार दिल्ली की महिलाएं फिर केजरीवाल की इज्जत रख लेंगी .. फिलहाल आप सरकार के इस बजट की काफी सराहना की जा रही है , मगर इसका फायदा सरकार को मिलेगा या नहीं , ये देखने वाली बात होगी ...
No Previous Comments found.